नर्सिंग ऑफिसर पद पर दिल्ली में दे रहे हैं सेवा
जाजोद,[अरविन्द कुमार] कोरोना वायरस जैसी महामारी की इस विकट घड़ी में अपने परिवार को छोड़कर दिन-रात जन सेवा में लगे डॉक्टर, नर्सिंग अधिकारी अपने जीवन की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। ऐसे में वह अपने घर परिवार से दूर रहकर दिन रात कोविड-19 में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे ही खेड़ी, जाजोद गांव के राकेश कुमार कुड़ी पिछले 2 महीनों से वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एवं सफदरजंग हॉस्पिटल न्यू दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहें है। राकेश ने बताया कि कुछ दिन पहले पापा का हाथ कट गया तथा पिछले कई दिनों से दादाजी की भी तबीयत खराब चल रही है। एक मई का बेटी का जन्मदिन था उसमें भी शामिल नहीं हो पाया, कोरोना वायरस के चलते न हीं तो ठीक से सो रहा हूं और न ही ठीक से खा पी रहा हूं अब तो स्थिति सामान्य होने पर ही अपने घर लौटेंगे।