चुरूताजा खबर

खेल प्रतिभाओं के लिए दिया दो लाख का चैक

सालासर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से

चूरू, सालासर की विभिन्न संस्थाओं की ओर से जिले की खेल प्रतिभाओं को सहयोग के लिए दो लाख एक हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया गया है। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने सोमवार को जिला कलक्टर संदेश नायक से मिलकर उन्हें चैक प्रदान किए। इस मौके पर जिला कलक्टर संदेश नायक ने कहा कि जिले की खेल प्रतिभाओं ने विश्व स्तर पर पहले भी अपना हुनर दिखाया है और वर्तमान में भी बहुत से खिलाड़ी बड़े स्तर पर खेल रहे हैं। जिले के युवाओं व बालकों में अकूत खेल प्रतिभा है। हम सभी को अपने-अपने स्तर पर खेल प्रतिभाओं का सपोर्ट करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में एशियन गेम्स की तर्ज पर राज्य में 3 से 6 जनवरी तक राज्य खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिले के 258 खिलाड़ी बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। उन्होंने अन्य दानदाताओं, संस्थाओं से भी अपील की है कि वे खेल प्रतिभाओं के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान करें। श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर के रवि शंकर पुजारी ने बताया कि सालासर की हनुमान सेवा समिति ने 80 हजार, श्री बालाजी गौशाला संस्थान की ओर से 51 हजार तथा सालासर धाम विकास समिति की ओर से 70 हजार रुपए का सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर यशोदानंदन पुजारी, धर्मवीर पुजारी, बबलू पुजारी आदि प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button