तहसीलदार को ज्ञापन दिया
सादुलपुर, किरताण, गुगलवा, बास, खुंडियाबास, भैंसली, नवा व बेवड़ के ग्रामवासियों द्वारा खेतों के कटानी रास्ते को खुलवाने की मांग की गई है। ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को पूर्व सांसद रामसिंह कस्वाँ के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। एडवोकेट मुकेश रामपुरा, कल्याणसिंह, सुमेरसिंह, गिरवरसिंह, मनोजसिंह, प्रवीण कुमार आदि की ओर से दिए गए ज्ञापन में लिखा गया कि उक्त कटानी रास्ता हमारे सम्पूर्ण गाँव के खेतों व गाँवों का है। जहाँ से सैंकड़ो वर्षो से आना.जाना है। रेल अधिकारियों द्वारा यह आम रास्ता बन्द करने से हमारा खेतों में आना-जाना व पिलानी साईड के गाँवों में जाना बन्द हो गया है। यह रास्ता रेवाड़ी, सादुलपुर रेलखण्ड पर स्थित है। गाँव के सामने रास्ता बन्द होने से विकट स्थिति पैदा हो गयी है। कृपया रेलवे अधिकारियों से बात करके तुरन्त प्रभाव से रास्ता खुलवाकर चिन्हित स्थान पर आरयूबी बनाने की कार्यवाही करें। गुगलवा किरताण से रामपरा सडक़ मार्ग पर आरयूबी का राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति 1.71 करोड़ की एक वर्ष पूर्व स्वीकृति की गयी थी। टेण्डर भी हो चुके हैं लेकिन टेण्डर स्वीकृत नहीं हए हैं। इस पोइन्ट पर आरयूबी बनाना भागोलिक दृष्टि से व उपयोगिता सही नहीं है।