झुन्झुनू पुलिस व भिवाड़ी पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही कर की सफलता हासिल
झुन्झुनू, पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा आई.पी एस. ने बताया खेतड़ी क्षत्र के लीज एरिया करमाड़ी में मुकेश गुर्जर हत्याकाण्ड के तीन अन्य आरोपीयो को किया गिरफ्तार। अति पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मीणा व सिद्धान्त शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक नीमराणा, जिला रेवाड़ी के नेतृत्व में टीम गठित कर विजय कुमार पृताधिकारी खेतड़ी के निकट पर्यवेक्षण में घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्यों का संकलन किया गया तथा घटना के बारे में गहन जानकारी हासिल की गई। एफएसएल टीम व गठित टीम द्वारा साक्ष्यों का संकलन किया साथ ही तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर की सूचना व जिला पुलिस भिवाड़ी के सहयोग के आधार पर आरोपिगणों की तलाश में जिला झुंझुनू, सीकर, अलवर तथा पड़ोसी राज्य हरियाणा में तथा संभावित स्थानों पर आरोपियों की धरपकड़ हेतु गहन तलाशी अभियान चलाया गया। गठित टीम द्वारा प्रयास करते हुये व शातिर अपराधी की चतुराई को देखते हुये जिला पुलिस भिवाड़ी के सहयोग से पटना के आरोपी मोनू पुत्र गिराज प्रसाद जाति जाटव उम्र 20 साल निवासी वार्ड नं. 11. गोपालदास कॉलोनी. खैरथल, थाना खैरथल जिला अलवर व प्रदीप पुत्र सत्यनारायण जाति जोगी उम्र 25 साल निवासी भगेरी, थाना किशनगढ़बास, जिला अलवर तथा रणवीर सिंह पुत्र अजीत सिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी धीकाका थाना कोटकासिम, जिला अलवर को भिवाड़ी क्षेत्र से दस्तयाब गिरफ्तार किया गया। बता दे की वारदात का मुख्य आरोपी धनपत सिंह उर्फ सोनू को पूर्व में ही दिनांक 18.06.2020 को झुंझुनू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जो माननीय न्यायालय के आदेश से पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। बतादे की गिरफ्तार किये गए मुल्जिमान से अलवर तथा हरियाणा के सरगनाओं के बारे में तथा घटना में प्रयुक्त वाहनों एवं हथियारों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है। पटना के शेष आरोपीगणों की तलाश हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जाकर, गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
घटना का विवरण – पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू आई.पी एस. जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि दिनांक 15.06.2020 को सूबेसिंह पुत्र उदाराम जाति गुर्जर उस 35 साल निवासी पदमा की ढाणी तन कल्याणपुरा, थाना सरुण्ड जिला जयपुर ग्रामीण ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी कि मेरा छोटा भाई मुकेश उम्र 30 वर्ष दिनांक 15/06/2020 को सुबह करीब 9 बजे तक घर पर ही था। समय करीब 7 से 9 बजे सुबह मेरे भाई मुकेश के मोबाइल नम्बर 9880370013 पर नरेश पुत्र इंदा राम गुर्जर निवासी हरीपुरा, विजेंद्र उर्फ विजय पुत्र सादर मल गुर्जर निवासी हरीपुरा, विनोद ऊर्फ पारियो जाति मेंघवाल निवासी फतेहपुरा, बयाना पाटन का फोन आया कि तुम तुरत 10 मिनट में हमारे पास आ जा। यह फोन मेरे व मेरे चाचा छाजूद मेरे दादा दयाराम के सामने आया था मैंने मेरे माई मुकेश से पूछा कि यह फोन किसका आया है। तो उसने इन तीनों का नाम लेते हुए बताया कि उनके किसी मिलने वाले की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है उसके पास जाना है। उसके बाद मेरा भाई मुकेश हमारी मोटरसाइकिल नम्बर आरजे 32 एसडी 974 हीरो हीडा स्प्लेंडर प्लस लेकर घर से चला गया था। इसके बाद समय करीब 3 पीएम शाम को खेतडी पुलिस वालों का गिराज फोजी के पास फोन आया था। पुलिस वालो ने बताया कि करमाड़ी में एक पत्थरों की लीज पर मुकेश पुत्र उदाराम निवासी पदमा की ढाणी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। आप लोग तुरंत मौक पर आ जाओ की सूचना पर में मेरे गांव के करीब 25-30 आदमी अपने स्वयं के वाहनों से करमाडी में पत्थरो की लीज पर पुलिस के बताए अनुसार स्थान पर पहुंचे। यहां पर आकर मिले व मेरे परिवार वालों ने साथ वालों ने मेरे भाई मुकेश की लाश को देखा, तो उसकी लाश जमीन पर चित अवस्था में पड़ी हुई थी। मुकेश की लाश को देखा तो उसको सिर में आर-पार गोली निकली भी महसूस हो रही है. इसके अलावा मैरे भाई की लाश पर कहां-कहां चोटे हैं यह डॉक्टर ही बता सकता है। हमने यहा मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ से व अन्य अपने तरीके से जानकारी की तो पता चला कि नरेश, विजेंद्र उर्फ विजय व विनोद पारियों जिनका सुबह हमारे सामने फोन आया था, यही लोग अपने साधन से छल कपट से यहां लेकर आए थे। इसके अलावा पता चला कि यहां करमाड़ी में समीर खान व नरेश अग्रवाल जो कि दोनों पार्टनर होना बताया। समीन खान की तरफ से अजय सिंह आज लीज चलाने के लिए अपने लगभग 25 आदमियों के साथ लीज पर पहुंचे थे। उसके बाद नरेश अग्रवाल पक्ष के सोनू सिंह व उसको साथ 20-25 आदमियों के साथ वह भी लीज पर पहुंचा बताया। दोनों पक्षों में पथराव व हथियारों से फायरिंग हुई। इस फायरिंग में मेरे भाई मुकेश के सिर में गोली लगी है। गोली लगने से मेरे भाई मुकेश की मृत्यु हुई है। मेरे भाई मुकेश की हत्या करने वाले हत्यारों की पहचान कर उसको तुरंत गिरफ्तार कर हमे न्याय प्रदान करने की कृपा करें। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 251/2020 धारा 143302 भादस व 3/27 आम्म्स एक्ट थाना खेतड़ी में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया।