प्रतिद्वंदी बिंदु निर्वाण को 24 मतों से हराया
खेतड़ी [जयंत खाखरा ] राजकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे चारों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर देखने को मिली, जिसमें से राजेंद्र गुर्जर ने अपने प्रतिद्वंदी बिंदु निर्वाण को 24 मतों से हराकर जीत हासिल की। राजेंद्र गुर्जर को कुल 486 मत मिले वहीं बिंदु निर्वाण को 462 वोट प्राप्त हुए । वहीं विक्रम सिंह को 419 तथा विष्णु कुमार नायक को 403 मत हासिल हुए। उपाध्यक्ष पद पर संदीप कुमार सैनी विजयी रहे महासचिव पद के लिए किरण कुमारी तथा संयुक्त सचिव के लिए दिनेश कुमार को विद्यार्थियों ने अपना मत देकर विजयी बनाया।
-जीत से ज्यादा रद्द वोटो की रही संख्या
अध्यक्ष पद के लिए चारों प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर होने पर जीत का अंतर भी बहुत कम मतों का रहा महाविद्यालय में कुल 1798 वोट डाले गए जिसमें से अध्यक्ष पद की मत पेटियों की मतगणना पर 28 मत रद्द हो गए और जीत का अंतर मात्र 24 मतों का रहा।
-एक बार फिर अधूरा रह गया छात्रा को अध्यक्ष बनाने का सपना
महाविद्यालय में छात्रों की बजाय छात्राओं की संख्या ज्यादा है । जिसमें से छात्राओं ने 962 वोट डाले वहीं छात्रों ने 836 वोट डाले इस बार अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र छात्रा प्रत्याशी बिंदु मैदान में थी जिसका जीत का कयास लगाया जा रहा था की छात्राएं अपना मताधिकार का प्रयोग कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी लेकिन महाविद्यालय के चुनाव में जातीय समीकरण पूरी तरीके से हावी रहा गुर्जर विद्यार्थियों ने चुपचाप और शांतिपूर्ण एक तरफा मतदान किया। वहीं सैनी समाज के विद्यार्थियों ने विक्रम सिंह को अपना भरपूर साथ दिया। विष्णु कुमार नायक को भी अन्य प्रत्याशियों के समकक्ष मत हासिल हुए।
-दो पूर्व छात्रसंघ अध्यक्षों की साख थी इस बार दाव पर
महाविद्यालय के इस बार के चुनाव प्रत्याशियों के साथ चुनाव प्रचार में पूरी मेहनत और लगन के साथ पिछली बार के अध्यक्ष निरंजन कुमार सैनी तथा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेश कुमार गुर्जर लगे हुए थे दोनों की साख इस बार दाव पर थी चुनाव प्रचार में निरंजन सैनी ने रोड पर दंडवत होकर विष्णु कुमार नायक के लिए वोट मांगे तो वही योगेश कुमार गुर्जर ने राजेंद्र गुर्जर के चुनाव प्रचार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।