ताजा खबरसीकर

जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम 3 जून को

सीकर, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र,सीकर मंगलराम जाखड़ ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र सीकर द्वारा युवा शक्ति से जन भागीदारी पर गम्भीर चर्चा के लिए एक दिवसीय जिला युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम का आयोजन 3 जून 2023 को प्रात: 10 बजे से ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान नवलगढ़ रोड़ सीकर में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में पंच प्रण के संदेश का प्रचार—प्रसार कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाना, भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के दौरान भारत के स्वतंत्रता संग्राम के आदर्श और मूल्यों का प्रचार—प्रसार करना, जनता के बीच देश की विविध आध्यात्मिक और सांस्कृृतिक विरासत के बारे में प्रशंषा उत्पन्न करना, विशेषज्ञो के मार्गदर्शन में देश के युवा कलाकारों, लेखकों, फोटोग्राफरों और वक्ताओं की एक टीम बनाना एवं भारत द्वारा हाल के वर्षों में किये गये विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन सम्पूर्ण देश में जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, प्रचार—प्रसार के लिए विभिन्न विभागों, संस्थाओं की स्टॉल, प्रदर्शनी लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में 200 युवा प्रतिभागियों के अतिरिक्त युवा दर्शक उपस्थित रहेंगे।

यह होंगी प्रतियोगिताएं :— कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रकला(पेंटिंग) प्रतियोगिता , कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृृृृतिक कार्यक्रम (केवल लोक, पारम्परिक समूह नृत्य प्रतियोगिता होगी) सहित 5 प्रकार के कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। प्रतियोगताओं की थीम 15 अगस्त 2022 को प्रधानमंत्री द्वारा सुनाए गये पंच प्रण —विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी या ओपनिवेशक मानसिकता के किसी भी निशान को हटाना, हमारी विरासत और संपदा पर गर्व करना, नागरिकों के बीच एकता और एक जुटता एवं कर्तव्य की भावना उत्पन करना है।

Related Articles

Back to top button