एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद
खेतड़ी, कस्बा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस ने युवक के कब्जे से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। सीआई विनोद सांखला ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत मेहाड़ा चौकी प्रभारी एएसआई पतराम यादव को गश्त के दौरान सूचना मिली कि दूधवा में एक युवक अवैध देशी कट्टे के साथ खड़ा हुआ है जोकि कोई वारदात करने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक राजेश कसाना के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस टीम की गाड़ी को देखकर वह युवक भागने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दूधवा निवासी मुकेश उर्फ मुसिया पुत्र लीलाधर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके पास एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बारे में पूछताछ करने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुकेश उर्फ मुसिया गुर्जर को गिरफ्तार कर अवैध देसी कट्टे व जिंदा कारतूस को बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियारों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में सीआई विनोद सांखला, एएसआई पतराम, कॉन्स्टेबल रामस्वरूप, दिलीप कुमार, होशियार सिंह,संदीप कुमार, रोहिताश, शामिल थे।