जैन दादाबाड़ी इलाके में
झुंझुनू,शहर के मोतीलाल कॉलेज के पास जैन दादाबाड़ी इलाके में मंगलवार को अलसुबह मोहल्ले वासियों को जैसे ही अपने घरों से बाहर निकले तो वार्डवासी आ गए सकते में।किसी की चौखट पर तो किसीके मकानों की दीवारों पर लगे हुए थे खून के छींटे।जगह ऐसी भी देखी गई जहां खून के छींटे की जगह खून की बरसात हुई हो।ऐसे में वार्डवासी हो गए भयभीत।कुछ समय में पूरे शहर में यह मामला चर्चा का विषय बनने से दहशत का माहौल हो गया।झुंझुनू शहर के लोगों ने इस घटना को अपने-अपने अंदाज में सोचा और तुरंत सूचना दी शहर कोतवाली को।सूचना पाकर सीओ सिटी लोकेंद्र दादरवाल,शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका जाब्ते के साथ पहुंचे इन वार्डों में और तहकीकात की शुरू।शहर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका ने वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेकर सघन जांच की तो सामने आया कि किसी स्वान को कई स्वानों ने मिलकर लहूलुहान कर दिया।जख्मी स्वान अपनी जान बचाते हुए भागने की वजह से जगह जगह खून के छींटे गिरते रहे।जो सुबह वार्डवासियों के साथ शहरवासियों के लिए कोतुहल का विषय बन गया।पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगालने से मामले का पटाक्षेप हुआ तब जाकर शहरवासियों की जिज्ञासा शांत हुई।