संभावित दुर्घटना से जनधन की हानि से बचाने के लिए
झुंझुंनू, ग्राम पुहानियां में डिस्मेंटल लाइन की वजह से दो मासूमों की दर्दनाक मौत के बाद भी अजमेर विद्युत वितरण निगम ने कोई सबक नहीं लिया है । अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से जिले भर में डिस्मेंटल लाइनों को हटाने की मांग को लेकर पहले भी जिला अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है । आज अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने अधीक्षण अभियंता रामप्रताप सिंह ढाका को व्हाट्सप से मांग पत्र भेजकर मांग की है कि जिले भर में विद्युत कनेक्शन काटने की वजह से या फिर नये कनेक्शनों में खङी की गई नयी 11 के वी विद्युत लाइन नजदीक आने के कारण विद्युत लाइन शिफ्ट होने की वजह से पुरानी लाइन न हटाने के कारण विद्युत प्रवाहित होने के कारण बेवजह खङी डिस्मेंटल लाइनों के कारण दुर्घटना घटने का अंदेशा रहता है विद्युत वितरण निगम के अधिकारी डिस्मेंटल लाइनों को न हटाकर संभावित दुर्घटना का इंतजार करते रहते हैं । चिङावा शहर में अरङावता रोङ पर मलसीसरिया फार्म हाउस के पूर्व में डिस्मेंटल 11 के वी विद्युत लाइन हादसे का इंतजार कर रही है बार बार मांग करने के बावजूद नहीं हटाई जा रही है । खेतङीनगर सहायक अभियंता कार्यालय अंतर्गत बनवास ग्राम के 6 नंबर वार्ड में भगवती गैस कंपनी की 33 के वी लाइन का कनेक्शन कटे कई वर्ष हो चुके । कंपनी कारोबार बंद कर जा चुकी है लेकिन एम डी से आवश्यक कार्यवाई के आदेश लाने के बावजूद आजतक नहीं हटाई है । अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने सर्वे करवाकर जिले भर की तमाम डिस्मेंटल लाइनों को हटाने की मांग की है ।