झुंझुनूताजा खबर

किसान महासभा का तहसील कार्यालय के सामने धरना जारी

बुहाना, सन् 1994 के समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी लाने के लिए बनी पुरानी डी पी आर को मंजूर करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट हुई रबी 2022-23 की फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को मुआवजा देने, बरसाती पानी की नदियों को पुनर्जीवित करने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय बुहाना के सामने जारी अनिश्चितकालीन धरना सोलहवें दिन भी जारी रहा । आज के धरने की अध्यक्षता धर्मपाल सैन पंच मदनसर ने की । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, बुहाना प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव,कामरेड रामेश्वर मैनाना,कामरेड रोतास यादव,विकास मान, धर्मपाल कुलहरि नानवास,पवन जांगिङ, अशोक मान भीर्र,रामकिशन काजला, रघुवीर सिंह जयसिंहपुरा, मनोहर लाल नरांत ने संबोधित किया तथा किसान महासभा कार्यकर्ताओं से ग्राम ग्राम में किसान कमेटियों का गठन कर आंदोलन को तेज करने का आव्हान किया ।

Related Articles

Back to top button