झुंझुनूताजा खबर

किसान सम्मान दिवस मनाया

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आव्हान पर

झुंझनूं, दो सौ पचास संगठनों की बनी अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के आव्हान पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज जिले भर में ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश ग्रामों में किसान सम्मान दिवस मनाया। आज अखिल भारतीय किसान महासभा, अखिल भारतीय किसान सभा व जय किसान आंदोलन के नेतृत्व में ग्राम ग्राम में किसान हाथों में किसान संगठनों के झंडे लेकर व खेती के औजार लेकर शुबह 9 बजे से 9:30 बजे तक खेतों या घरों पर प्रदर्शन किया तथा ” सी-2 के हिसाब से फसल की लागत का डेढ गुणा भाव दो ” ” किसानों के तमाम कर्जे माफ करो ” ” लॉक डाउन के दौरान किसानों के हुए नुकसान की भरपाई के लिए दस हजार रुपये प्रति माह मुआवजा दो ” ” किसान सम्मान निधि में 18000 रुपये सालाना दो” “राहत पैकेज राहत नहीं धोखा है ” आदि नारे लगाये । अखिल भारतीय किसान महासभा ने झुंझनूं में ग्राम ढेवा के बास में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, ग्राम चूङेला का बास में सम्मानित जिला अध्यक्ष कामरेड दुर्गा राम तिलोटिया, ग्राम वारिसपुरा में कामरेड बजरंग महला, तोगङा कुलरियाँ में कामरेड बनवारी लाल, नानिग का बास में कामरेड मोहर सिंह, अजाङी कलां में सहीराम ने, बुहाना तहसील के ग्राम ठिंचौली में राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, झारोङा जिला उपाध्यक्ष कामरेड सूरजभान सिंह, नंरात में प्रखंड सचिव कामरेड रामलाल कुमावत, खांदवा में प्रखंड अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव , मैनाना में कामरेड रामेश्वर मैनाना, मोई भारू में कृष्ण कुमार सोमरा, रायपुर जाटान् में कामरेड मनफूल सिंह, घरङाना खुर्द में सत्यवीर सिंह, आर्यनगर में कामरेड सूरत सिंह ने, खेतङी तहसील के ग्राम चारावास में जिला उपाध्यक्ष कामरेड ईंद्राज सिंह चारावास, मानोता जाटान् में रविन्द्र पायल, लोयल में कामरेड रोहिताश्व काजला, चरणसिंह नगर में फूल सिंह, देवता में कामरेड हंसराम, तातीजा में कामरेड सुरेश धेधङ,माधोगढ में रामोतार सिंह, चिङावा के किठाना में कामरेड राम सिंह धनखङ, भुकाना में किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, खेमू की ढाणी में प्रखंड सचिव कामरेड रामोतार शर्मा व किढवाना में कामरेड प्रेम सिंह नेहरा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया । आगामी 27 मई को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन किया जावेगा ।

Related Articles

Back to top button