चुरूताजा खबर

किसानों को 50 प्रतिशत तक छूट की योजना पर चर्चा

जिला कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में

चूरू, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवसाय एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन नीति 2019 की जिला स्तरीय छानबीन एवं स्वीकृति समिति की बैठक आज बुधवार को जिला कलक्टर संदेश नायक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर संदेश नायक ने नोडल अधिकारी चूरू मंडी सचिव सुनील गोदारा को योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश प्रदान किये गये। समिति के सदस्य सचिव एवं कृषि विपणन विभाग खण्ड बीकानेर क्षेत्रीय संयुक्त निदेशक शशिशेखर शर्मा नेयोजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में कृषि के औद्योगिक विकास के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना तैयार कर राज्य के ताजे फल-सब्जियों, परम्परागत खाद्य पदार्थो एवं अन्य सभी प्रकार के कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर घरेलू एवं अन्तराष्ट्रीय बाजार में निर्यात को बढावा देना है। साथ ही रोजगार के अवसरों का सृजन कर कौशल तकनीक का विकास करना है। योजना में राज्य में शीतल पेय पदार्थ, तम्बाकू व मादक पदार्थ आदि को छोड़कर समस्त कृषि एवं पशु-पालन से सम्बन्धित पदार्थो का प्रसंस्करण करने पर किसानों को 50 प्रतिशत एवं अन्य व्यवसाईयों को परियोजना लागत पर 25 प्रतिशत की छूट प्रदान कर कृषि व्यवसाय का प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त इस योजना में पूूंजी निवेश पर ब्याज, बिजली खपत एवं परिवहन भाड़ा पर भी अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है। बैठक में चूरू जिले की मण्डी समितियों के सचिव, पशुपालन, उद्यानिकी, कृषि, जिला उद्योग केन्द्र, कोषाधिकारी, अधिषाशी अभियन्ता रा.रा.कृ.वि. बोर्ड सीकर, प्रबंध निदेशक जिला केन्दीय सहकारी बैक, चूरू के प्रतिनिधियों एवं प्रगतिशील कृषकों व व्यवसायियों ने बैठक में भाग लिया।

Related Articles

Back to top button