रानोली व शेरपुरा क्षेत्र में
रानोली (राजेश कुमावत) जिले के रानोली व शेरपुरा क्षेत्र में होने वाली विधुत कटौती से अब निजात मिलेगी। वहीं रानोली कनिष्ठ अभियंता विवेक ऋषि ने बताया रानोली क्षेत्र में होने वाली बार-बार विद्युत ट्रिपिंग से अब किसानों को राहत मिलेगी वहीं कनिष्ठ अभियंता का कहना हैं रानोली जीएसएस पर पहले 3 केवीए का विधुत ट्रांसफार्मर था अब क्षेत्र में लॉड की वजह से बार बार विधुत कटौती से निजात दिलाने के लिए 5 केवीए का विधुत ट्रांसफार्मर लगा दिया गया हैं। इस ट्रांसफार्मर से रानोली क्षेत्र में बार-बार होने वाली ट्रिपिंग व वोल्टेज ड्रॉप से निजात मिलेगी वहीं शेरपुरा गांव में भी 5 केवीए का विधुत ट्रांसफार्मर रखा गया हैं। जैइएन ने बताया शेरपुरा में किसानों को दी जाने वाली विधुत सप्लाई रात और दिन में चलाई जाती थीं अब उस सप्लाई को केवल दिन के ब्लॉकों में चलाई जाऐगी और शेरपुरा में लॉड की समस्या और ट्रीपिंग से निजात मिलेगी।