बास सारायण के लोगों ने कहा
चूरू, जिला कलक्टर संदेश नायक की ओर से पानी की चोरी के मामलों में दिखाई जा रही सख्ती के बीच बास सारायण के ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में उपस्थित होकर गांव में भविष्य में पानी चोरी नहीं होने देने की बात कही। एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया ने बताया कि जिला कलक्टर संदेश नायक ने 12 नवम्बर को चूरू से कर्मसाना तक आपणी योजना का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने बास सारायण निवासी चानणराम पुत्र फूलाराम भादू को 900 एमएम पाईप लाईन का स्कोर वाल्व काटकर पानी चोरी करते हुए पाया। इस पर उन्होंने प्रकरण बनाकर पानी चोरी करने वाले चानणराम पर कार्यवाही के निर्देश पेयजल अधिकारियों को दिए थे। इसी क्रम में बास सारायण निवासी चानणराम गुरुवार को अनेक ग्रामीणों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचा और जिला कलक्टर से माफी मांगते हुए भविष्य में पानी की चोरी नहीं करने का विश्वास दिलाया। जिला कलक्टर के समक्ष उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने भी कहा कि वे चानणराम ही नहीं, अपितु अन्य ग्रामीणों को भी पानी की चोरी नहीं करने देंगे। इस पर जिला कलक्टर ने चानणराम को जुर्माना राशि जमा कराने के निर्देश दिए। पेयजल अधिकारियों द्वारा चानणराम से जुर्माना राशि ली जाकर उसे रसीद प्रदान की गई।