शेखावाटी लाइव खबर का हुआ असर
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] किशोरपुरा ग्राम पंचायत एवं ढाणियों में पेयजल की समस्या से परेशान लोगों के लिए अब आई राहत की खबर, पिछले दिनों लगातार समाचार पत्रों में किशोरपुरा गांव में बोरिंग फेल, तपती धूप लॉक डाउन में कहां से लाए पानी जैसी खबरों से पीएचडी विभाग हरकत में आया।आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा के नेतृत्व में लगातार की जा रही पानी की मांग आखिर एक बार पूरी हो गयी हैं। गाँव में बनी ट्यूबेलो का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी का संकट गहरा गया था। जिसके बाद शुक्रवार को पीएचडी विभाग के द्वारा डीटीएच मशीन भेजी गई है। जिसमें गांव एवं ढ़हर के लिए 4 ट्यूबेलो को गहरा करने का काम शुरू भी हो गया हैं, जिसमें भैरव नगर की दोनों ट्यूबेलों को गहरा कर दिया गया है। रविवार तक गांव की अन्य 2 ट्यूबेलो को भी गहरा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि पानी की समस्या के लिए काफी समय से विरोध जताया जा रहा था। जिसकी खबरे भी खूब प्रकाशित हुई हैं। जिसके बाद ही प्रशासन हरकत में आया हैं। इस लॉक डाउन एवं गर्मी के बीच लोगों को बड़ी राहत मिली है। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने जिला कलेक्टर उमरदीन एवं पीएचडी विभाग के अधिकारियों को इस पेयजल की समस्या से राहत दिलाने पर आभार प्रकट किया है।