ताजा खबरसीकर

लियो क्लब सीकर द्वारा पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन

सीकर, लियो क्लब सीकर द्वारा आज 14 जनवरी 2025 को टैगोर स्कूल के पास, दीपांशु मित्तल के यहां पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्लब सचिव दीपांशु मित्तल ने बताया कि यह प्रतियोगिता अपने आप में अनोखी थी, जिसमें दो ग्रुप – लियो किंग और लियो क्वीन बनाकर रोमांचक पतंगबाजी की गई। प्रतियोगिता में लियो किंग विजेता रहे।मौसम ने भी पतंगबाजी का भरपूर साथ दिया, और पतंगों से आसमान गुलजार रहा। इसके साथ ही डांस, हाई टी और गेम्स जैसे अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। शाम के समय सभी सदस्यों ने चिमनी जलाकर आकाश में छोड़ी और मकर संक्रांति को अलविदा कहा।इस मौके पर लायंस क्लब सीकर डायमंड अध्यक्ष लायन सज्जन अग्रवाल,लायन मेघा अग्रवाल,गोवर्धन मित्तल, पुनीत अग्रवाल,लियो स्नेहा खेतान,प्रियांशी खेतान,लियो जितेंद्र खेतान, लियो कृष्णा गोयल,मानस अग्रवाल,तन्मय अग्रवाल, प्रियांक सहित अन्य क्लब सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button