भारत की कम्युनिस्ट पार्टी के दवारा
झुंझनूं, आज रविवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी- लेनिनवादी) कल 22 जून को देशभर में शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि दिवस का आयोजन करेगी। यह जानकारी देते हुए भाकपा के जिला सचिव एवं अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचन्द्र कुलहरि ने बताया कि ऑल पार्टी बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वक्तव्य को भाकपा भ्रामक एवं गुमराह करने वाला वक्तव्य मानती है । लंबे समय से भारत के नियंत्रण वाले गलवान घाटी क्षेत्र पर चीन जब अपनी संप्रभुता जता रहा है, हमारे प्रधानमंत्री किसी भी तरह की चीनी घुसपैठ के आरोप को ही खारिज कर रहे हैं यह हमारे शहीद सैनिकों का अपमान है । भाकपा शहीद सैनिकों के सम्मान में कल जिले भर में कई ग्रामों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन करेगी।