चुरूताजा खबर

भारत जानो प्रतियोगिता हुई आयोजित

रतनगढ़, ( सुभाष प्रजापत ) भारत विकास परिषद् , शाखा – रतनगढ़ के तत्त्वावधान में ” भारत को जानो ” प्रतियोगिता मदन सिंह फ्रांसा (ए.एस.आई. राजस्थान पुलिस चूरू) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई । मां भारती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में मंच पर जिला सह समन्वयक वासुदेव चाकलान , कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा और शाखा अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा उपस्थित थे । कार्यक्रम के संयोजक अशोक वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में इस वर्ष जूनियर वर्ग में रतनगढ़ की 11 और सीनियर वर्ग में 15 विद्यालयों के लगभग 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर श्री संचियालाल बैद माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ , द्वितीय स्थान पर श्री दुर्गाप्रसाद धानुका बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ व तृतीय स्थान पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (बापूनगर), रतनगढ़ के छात्र-छात्रा रहे । इसी क्रम में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर श्री संचियालाल बैद माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर रतनगढ़ , द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोसरिया और तीसरे स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन गौरीसरिया की ढाणी रतनगढ़ के छात्र – छात्रा रहे। कार्यक्रम में 9वीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी , नई दिल्ली में भाग लेने वाले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा छात्र नंदलाल मेघवाल का व छात्र को प्रोत्साहित करने वाले अध्यापक राकेश कुमार नायक का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में बनवारी लाल जांगिड़ और शैलेश कुमार शर्मा ने अपनी सेवाएं दी।युवा कवि मनोज चारण को गीता ज्ञान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर चांदी का सिक्का भेंट कर व गोविंद सोनी को जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में उपविजेता रहने पर परिषद् परिवार की ओर से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर परमेश्वरलाल आत्रेय, सार्दुल सिंह राठौड़ , शुकदेव सांखोलिया, गोपाल हारित , रघुनाथ प्रसाद इंदौरिया , हिमांशु मालपुरिया ,कुलदीप गौड़ , मंजुला चाकलान, वंदना शर्मा , राजेंद्र भारद्वाज , रामगोपाल पारीक , शिवशंकर जोशी सहित विभिन्न विद्यालयों के टीम प्रभारी व परिषद् परिवार के सदस्य उपस्थित थे । शाखा के संरक्षक मदनलाल कम्मा सभी का आभार प्रकट किया । संचालन शाखा सचिव सत्यनारायण टेलर ने किया ।

Related Articles

Back to top button