गोठड़ा के वार्ड 12 में
खेतड़ी [हर्ष स्वमी ] आज जहां बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही हैं, वहीं जागरूक लोग बेटी के जन्म पर बेटे के जन्म से बढ़कर खुशी मनाते हैं। ऐसा ही मामला गोठड़ा के वार्ड 12 के कुलहरी भवन में मिला। आकाश कुलहरी व सीमा कुलहरी के घर बेटी फाल्गुनी के जन्म पर कुआं पूजन करवाया गया। दादा मुरलीधर कुलहरी, दादी मंजू देवी ने बताया कि बेटी के जन्म की बेटे से भी ज्यादा खुशी है। कुआं पूजने जाते समय डीजे की धुन पर परिवार व आसपास पड़ोस की सभी महिलाओं व अन्य सदस्यों ने खूब डांस किया व लोकगीत गाए। आकाश ने बताया कि घर में बेटियां लक्ष्मी का रूप होती हैं और अंतिम समय तक मां-बाप की सेवा करती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां खेल, शिक्षा व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहकर नाम रोशन कर रही हैं। इस मौके पर गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि बबलू अवाना, थानाधिकारी किरणसिंह यादव, खालिद, नासिर, डा. रामकला यादव, भैरू गुर्जर, आजाद, नवाब, अमरसिंह नेहरा, महेश चंदेला, राजेश, मनभरी कटेवा, सुबीता, संतरा, अनिता, सावित्री, सुमित्र सहित कई लोग बेटी के जन्म पर खुशी जताई।