सप्ताह में चार दिन झुंझुनू से होकर
झुंझुनू, कोटा-हिसार एक्सप्रेस ट्रैन संख्या 19807-19808 शनिवार 18 जनवरी से शुरु होगी। यह ट्रेन सप्ताह में चार दिन सोमवार बुधवार गुरुवार शनिवार को कोटा से झुन्झुनू होकर हिसार तक जायेगी। शनिवार को नई शुरु होने वाली इस रेल सेवा को सुबह 7.25 बजें नवलगढ़ से झुन्झुनू सांसद नरेन्द्र कुमार हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेगें, इस ट्रेन में सांसद नवलगढ़ से सूरजगढ़ तक यात्रा करेंगे यात्रा के दौरान जगह -जगह रेलवे स्टेशनो पर सांसद नरेन्द्र कुमार का स्वागत किया जाएगा। इस अवसर पर सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, पवन मावण्डिया, सहित अन्य पदाधिकारीगण साथ रहेगे।
-इस प्रकार रहेगा कोटा -हिसार ट्रेन का समय
यह रेल सेवा सप्ताह में चार दिन कोटा से झुन्झुनू होकर हिसार जायेगी। यह रेल नवलगढ़ मे सुबह 7.25 बजे, डूडलोद 7.37 बजे, झुन्झुनू 7.58 बजे, चिड़ावा 8.23 बजे, सूरजगढ़ 8.36 बजे ,लुहारु 9.20 बजे सादूलपुर 10.30 बजे, शीवानी 11.07 बजे एवम हिसार 11.50 बजे पहुचेगी जो कि वापसी में हिसार से सायं 4.35 बजे चलकर शीवानी 05.02 बजे, सादुलपूर 06.15 बजे, लुहारु 07.30बजे, सूरजगढ़ 7.49 बजे ,चिड़ावा 08.01 बजे ,झुन्झुनू 08.24 बजे,डूडलोद 08.45 बजे, नवलगढ़ 09.02 बजे पहुचेगी।