सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में नर्सिंग आफिसर पद पर कार्यरत
मंडावरा (झाबर मल शर्मा ) आज पुरा देश इस समय कोरोनावायरस जैसी महामारी से जुझ रहा है और अधिकतर लोग लोकडाउन की पालना करते हुए इससे बचने के लिए अपने घरों में रुके हुए हैं लेकिन इसी बीच हमारे क्षेत्र के जांबाज योद्धा अलग अलग जगहों पर अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना वायरस संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं। इसी कड़ी में हमारे क्षेत्र कोटड़ी के लुहारवास गांव का लाडला वेदप्रकाश वर्मा प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में नर्सिंग आफिसर पद पर कार्यरत हैं और अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी से पिडितो की जान बचाने में जुटा हुआ है। समाज सेवी सुरेश खारड़िया मण्डावरा ने बताया है कि वेदप्रकाश वर्मा पिछले 10 दिनों से लगातार अस्पताल में डुयुटी पर हैं। वेदप्रकाश व इनके साथी शिवराम यादव करनसर पंचायत के गाँव बासडी कला को भी अस्पताल के पास ही एक होटल में ठहराया गया है ताकि इमरजेंसी हालात में अस्पताल में बुलाया जा सके । देश में तेज गति से फेल रही महामारी को देखते हुए वेदप्रकाश के घरवालों को रात-दिन चिन्ता सताती रहती है इसलिए जेसे ही थोड़ा समय मिलता है तो घरवालों से विडियो कॉल से बात हो जाती है। वेदप्रकाश वर्मा ने बताया है कि देश में फैली कोरोना महामारी से पिडितो की जान बचाना ही मेरी सच्ची सेवा है महामारी से बचाव के दौरान अगर मेरी जान भी चली जाए तो मेरे व मेरे परिवार व गांव के लिए बहुत ही गर्व की बात होगी