अपराधताजा खबरसीकर

कोतवाली पुलिस ने किया अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

लगभग 13 मुक़दमे दर्ज है

नीमकाथाना, कोतवाली पुलिस ने अंतराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड राजू मीणा व साथी संजय उर्फ संजू को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया। कोतवाली थानाधिकारी राजेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सैदाला भगवानपुरा निवासी राजू मीणा व जोशियों की ढाणी सिरोही निवासी संजय उर्फ संजू सिरोही गांव में शराब पीते हुए की सूचना मिली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों पर नीमकाथाना, पाटन, कोटपूतली, प्रागपुरा, रेनवाल, जोबनेर, गोविंदगढ़, मुरलीपुरा, राजस्थान व हरियाणा के विभिन्न थानों में करीब 13 मुकदमें दर्ज है। आरोपी मारपीट, नकबजनी, लूट, पशु चोरी, एटीएम चोरी सहित कई वारदातों में चालान सुदा है। कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर भेजा। वहीं पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने गिरोह में मनीष चाहर सिरोही निवासी व सुरेंद्र मीणा कोटपूतली निवासी शामिल होना बताया। वहीं गिरोह के पास कैम्पर गाड़ी भी होना बताया जिससे चोरी की वारदातों में काम लिया जाता है जो पुलिस गिरफ्त से दूर है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है। वहीं पिछले वर्ष राणासर गांव में करीब चार भैंस चोरी के मामले में भी आरोपियों ने वारदात स्वीकार की है। पूछताछ में से कई चोरी के मामलों में खुलासा होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button