राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर के प्राचार्य डॉ. एन.के बावलिया ने बताया
सीकर, राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर के प्राचार्य डॉ. एन.के बावलिया ने बताया कि राजकीय विज्ञान महाविद्यालय, सीकर के स्नातक प्रथम व द्वितीय वर्ष तथा स्नातकोत्तर पूर्वाद्र्ध के समस्त नियमित विद्यार्थियों को अगली कक्षा में क्रमोन्नत कर दिया गया है। क्रमोन्नत विद्यार्थियों में पूर्व छात्र एवं स्वयं पाठी परीक्षार्थी (नॉन कॉलिजिएट छात्र) शामिल नहीं है। क्रमोन्नत विद्यार्थियों के नाम ई-मित्र को भिजवाये जा चुके है। क्रमोन्नत विद्यार्थियों को 30 जून 2020 तक ई-मित्र द्वारा प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा। प्रवेश शुल्क किसी भी ई-मित्र पर नियत तिथि तक जमा करा सकते है। प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों को महाविद्यालय में किसी भी प्रकार का आवेदन, दस्तावेज एवं प्रवेश शुल्क की रसीद जमा नहीं करवानी है। सभी कार्य ई-मित्र के जरिये होंगे। विद्यार्थी अपने महाविद्यालय के पहचान पत्र (परिचय पत्र) पर अंकित एप्लीकेशन आई.डी. से ई-मित्र पर फीस जमा करा सकते है। ये प्रवेश अस्थायी होंगे। अनुतीर्ण या अन्य कारणों से प्रवेश निरस्त होने पर फीस वापसी का दावा करने पर फीस वापस कर दी जावेगी।