अपराधझुंझुनूताजा खबर

कुहाड़वास गांव में हुई हत्या का खुलासा

दो गिरफ्तार

झुंझुनू, कुहाड़वास गांव में हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 अगस्त को परिवादी सुरेंद्र कुमार पुत्र गुलजारीलाल निवासी गौरी थाना खेतड़ी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरा छोटा भाई सतीश कुमार ग्राम काजला के सतीश कुमार जाट की बोरिंग मशीन पर पिछले 1 महीने से काम कर रहा था। जिसके साथ मेरे गांव का प्रदीप पुत्र सुमेर सिंह जाट भी काम करता है। मेरे भाई सतीश कुमार ने 5 अगस्त को रात्रि करीब 9:00 बजे प्रदीप के मोबाइल फोन से फोन कर मुझे बताया कि प्रदीप शराब पीकर मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करता है मैं घर आऊंगा। तो मैंने उससे कहा कि रात को मत आना सुबह आ जाना। आज सुबह मेरे पास बोरिंग मशीन मालिक सतीश कुमार का टेलीफोन आया कि तुम जल्दी आओ आपके भाई ने अधिक शराब पी रखी है इसको ले जाओ। मैं तुरंत गाड़ी से बोरिंग मशीन के पास पहुंचा तो मेरे भाई सतीश कुमार की लाश चारपाई पर पड़ी हुई थी। जिसके शरीर पर जगह-जगह चोटे आई हुई है मुझे पूरा संदेह है कि मेरा भाई सतीश कुमार की मेरे गांव के प्रदीप व इनके साथ काम करने वाले बाबू लाल निवासी नुहनिया ने मारपीट कर हत्या की है। मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वहीं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वृताधिकारी बुहाना ज्ञान सिंह के सुपरविजन में थाना अधिकारी बुहाना महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सूचना संकलन व गहन अनुसंधान से हत्या की वारदात का खुलासा करते हुए अभियुक्त प्रदीप पुत्र सुमेर सिंह निवासी गोरीर व बाबूलाल पुत्र प्रभाती लाल निवासी नुहनिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से पूछताछ में सामने आया कि दोनों मुल्जिमान प्रदीप व बाबूलाल तथा मृतक सतीश कुमार एक साथ बोरिंग मशीन पर काम करते थे। 5 अगस्त को तीनों के बीच रात्रि में शराब पीते समय झगड़ा हो गया तो दोनों मुल्जिमान ने मारपीट कर गला दबाकर सतीश कुमार निवासी गौरीर की हत्या कर दी।

Related Articles

Back to top button