अपराधझुंझुनूताजा खबर

क्या कहे इस बहु को बेवफा पत्नी या कातिल बहु

प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति परमेश्वर की जननी को सुलाया मौत की नींद

झुंझुनू, जिले के बुहाना थाना अंतर्गत एक ऐसे मामले का आज खुलासा हुआ है जिसमें एक शातिर बहु ने अपना राज खुलने के डर से प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां समान सास को हमेशा हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। यह वारदात एक पत्नी की बेवफाई की है जिसको जगजाहिर होने से बचाने के लिए उसने अपने सास की षड्यंत्रपूर्वक हत्या कर दी। घटना की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि 23 जुलाई 2019 को राजेश कुमार निवासी सांगवा थाना बुहाना ने उपस्थित होकर रिपोर्ट दी कि मेरा पुत्र सचिन का विवाह 12 दिसंबर 2018 को अल्पना पुत्री अरविंद कुमार निवासी खेड़ा जिला महेंद्रगढ़ हाल निवास खुराबीसन जयपुर के साथ हुआ था। शादी के बाद बहू परीक्षा का हवाला देकर जयपुर तैयारी के लिए चल गई और जब वह वापस घर लौटी तो उसके साथ एक कुत्तिया [डॉगी ] थी जिसका नाम वह लैला बता रही थी। वही परिवादी का दूसरा लड़का नौकरी लगने के कारण उड़ीसा ट्रेनिंग में था। अल्पना का पति सचिन भी मिशामारी आसाम में काम पर चला गया। ऐसी स्थिति में सास बहू घर पर दोनों अकेले ही रह रहे थे। अल्पना की सास सुबोध ने एक दो बार अल्पना को मनीष मीणा नाम के लड़के से बात करते देख व सुन लिया था। जो पहले 26 मई 2019 को वही डॉगी लेकर इनके घर आया था। सास को जब इस बेवफा पत्नी और बहु के कारनामो की भनक पड़ी तो उसने बहू अल्पना से कहा कि सचिन को छुट्टी आने पर वह सारी बात बताएगी। इस बात को लेकर सास बहू दोनों में कहासुनी हो गई। तीन जून को रात्रि को परिवादी राजेश कुमार के पास अल्पना ने फोन कर बताया कि मम्मी को सांप ने काट लिया है। इस पर ससुर राजेश कुमार ने अपने परिवार वालों को इसकी सूचना दी और इस को इलाज के लिए पहले बुहाना फिर वहां से उसको झुंझुनू रेफर कर दिया गया जिसको सुमन हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया। मृत्यु के बाद गांव वालों ने कमरे के बाहर सांप भी मिला था जिसको लोगों ने मिलकर मारा था इसलिए किसी को भी शंका नहीं हुई। लेकिन सास सुबोध की छोटी बहन सुनीता जो परिवादी की छोटे भाई की पत्नी भी है को घर की देखरेख व अल्पना के साथ अकेली होने पर घर पर रखा गया था। 18 जुलाई 2019 को अल्पना को बात करते हुए उसने सुना कि 2 जून 2019 को तुम जब घर आए थे तो तुम लोगों को किसी ने घर पर घुसते हुए देखा है। इन बातों से अल्पना पर जो शक था वह यकीन में बदल गया कि बहू ने अपने मित्र मनीष मीणा व उसके साथी केके को बुलाकर षड्यंत्र रच कर साथ सुबोध की हत्या की है। मामला दर्ज कर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी बुहाना को सौंपा गया। इसके बाद पुलिस को जो मुल्जिमों द्वारा जो तरीका वारदात सामने आया वह पूरे का पूरा फिल्मी अंदाज में था। जिसके अनुसार राजेश जांगिड़ के मकान में रात्रि के समय प्रेमिका जो पूर्व से ही घर में मौजूद थी की सहायता से रसोई का दरवाजा अंदर से खुलवा कर अपने साथ लाए सांप को साथ लेकर व पहले ही मुलजिमा बहू अल्पना द्वारा सास को नींद की गोली मिलाकर बनाना शेक पिलाकर सुला दिया। सोने पर स्वयं ही तकिए से मुंह दबाया व अपने प्रेमी मनीष मीणा ने अपने हाथों से गला दबाया और अपने साथ लाए सांप को मृतका के पैर को कटवाया जिससे मृत्यु सांप के काटने से प्रतीत हो। पुलिस ने टीम गठित की और जांच शुरू की जिसमें आरोपियों की कॉल डिटेल, रिकॉर्डिंग, फेसबुक आदि तकनीकी सहायता से सूचनाओं का संकलन किया गया। जिसमें पुलिस को आरोपियों के खिलाफ अहम सुराग मिले। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आसपास के क्षेत्र में तलाश का लगातार दबिश दी गई जिसमें घटना में शामिल मुख्य आरोपी बहू व अन्य साथी मुलजिम सहित कुल 3 जनों को गिरफ्तार किया गया और पीसी रिमांड प्राप्त कर तफ्तीश की। जहां से आरोपी गणो ने सांप खरीदा उस घटनास्थल पर सपेरे की तस्दीक कर अनुसंधान किया जा कर चोरी का किया गया माल भी बरामद किया। इस केस में तकनीकी सहायता और सूचनाओं का संकलन कर खुलासा करने में देवेंद्र प्रताप थाना अधिकारी पुलिस थाना बुहाना, हेड कांस्टेबल दिनेश प्रभारी साइबर सेल झुंझुनू, जितेंद्र कॉन्स्टेबल साइबर सेल झुंझुनू का विशेष योगदान रहा। वही गठित टीम के सदस्यों में विजय सिंह एएसआई, कांस्टेबल आनंद, शेखर, पिंकी महिला कांस्टेबल, कांस्टेबल हरीश, कांस्टेबल भारत सोनिया इत्यादि प्रमुख थे।

Related Articles

Back to top button