चार लोगों को किया गिरफ्तार
फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी] कोतवाली पुलिस फतेहपुर शेखावाटी ने बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 4 मुलजिम को गिरफ्तार किया तथा उनसे लाखों रुपए का सामान सहित एक कैंपर गाड़ी जबत की है। शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि 1 जनवरी 2020 को हेतमसर निवासी मनवर खा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी गाड़ी में लगे डीजे के 12 बड़े स्पीकर पांच डीजे की मशीन कंप्यूटर सेट सहित अन्य सामान जिनकी कीमत लाखों रुपए के थे जो जेआरजी सिनेमा हॉल के सामने नोहरे में खड़ा था जिसमें से अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम दे दिया वारदात को गंभीरता से लेते हुए सीकर एसपी डॉक्टर गगनदीप सिंह सिंगला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीवाईएसपी ओम प्रकाश किलानिया के निर्देशन में थानाअधिकारी कोतवाल उदय सिंह यादव द्वारा टीम का गठन किया गया। टीम के अथक प्रयास से आज बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सुभाष कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी छाबड़ी मीठी थाना रतनगढ़, दिलीप सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी छाबड़ी मिट्टी थाना, रतनगढ़ लालचंद पुत्र रिचपाल निवासी छाबड़ी मीठी थाना रतनगढ़ आशीर्वाद चौराहा फतेहपुर के आसपास से गिरफ्तार किया चोरी की वारदात में काम में ली गई कैंपर गाड़ी सहित पकड़ा गया। मुलजिमओ के अनुसार चोरी किए स्पीकर दुकानदार से बेचे गए सभी सामान भी जब्त किए गए वारदात करने के लिए सभी रात्रि को हाईवे किनारे सर्विस लाइन पर गाड़ी करके दुकान शोरूम आदि का ताला तोड़कर सामान चोरी करके कैंपर में भरकर कच्चे रास्तों से फरार हो जाते थे सभी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।