अपराधझुंझुनूताजा खबर

लाखों रुपए के जेवरातो की लूट का हुआ पर्दाफाश

तीन आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनू के हमिरी रोड पर रायका कॉलोनी में हुई थी लूट की वारदात

महिलाओं को बंधक बनाकर दिया था वारदात को अंजाम 

पिस्टल की नोक पर हुई थी लूट

झुंझुनू, 11 -12 जून की रात्रि को झुंझुनू के हमीरी रोड पर स्थित रायका कॉलोनी में चार अज्ञात बदमाशों ने घर की दीवार फांद पर छत के रास्ते से घर में प्रवेश कर घर में सो रही चार महिलाओं को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया था और घर से लाखों रुपए के जेवरात लूटकर ले गए । लुटेरों ने जाते समय महिलाओं सहित एक 3 साल के बच्चे को स्टोर रूम में बंद कर दिया था । इसी लूट के बड़े मामले को आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मीणा, सिटी सीओ लोकेंद्र दादरवाल और डॉग स्क्वायड, एम ओ बी टीम एवं एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए । अपराध की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने सिटी सीओ झुंझुनू के नेतृत्व में एक टीम गठित की जिसमें थानाधिकारी कोतवाल गोपाल सिंह ढाका, उप निरीक्षक श्रवण कुमार, हेड कांस्टेबल पवन कुमार, कांस्टेबल आनंदमान, कांस्टेबल चेनाराम एवं जिला साइबर सेल के प्रभारी दिनेश कुमार की टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आसपास के क्षेत्र की गहनता से कई बार निरीक्षण किया गया ।मंड्रेला हमीरी रोड व उसके आसपास के क्षेत्रों का हाउस टू हाउस सर्वे किया गया । वहां पर रहने वाले सभी संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर गहनता से पूछताछ की गई । शहर एवं जिले के मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखे गए गोपनीय रूप से सूचनाओं का संकलन का तकनीकी माध्यम से भी सूचनाएं संकलित की गई । प्राप्त सभी सूचनाओं से पुलिस टीम को इस घटना में हरियाणा के भिवानी एवं रोहतक क्षेत्र के कुछ बदमाशों के लिप्त होने की पुख्ता सुराग मिले । सुराग मिलने पर पुलिस टीम को भिवानी एवं रोहतक भेजा गया जहां पर पुलिस टीम ने 3 दिन तक सूचनाएं इकट्ठी की । घटना में तीन व्यक्तियों को चिन्हित किया जाकर राउंडअप किया गया। घटना में एक अन्य व्यक्ति तथा वाहन को भी चिन्हित करने में सफलता प्राप्त की ।  लूट किए जेवरात के संबंध में अहम जानकारी प्राप्त हुई है ।जिन्हें शीघ्र बरामद करने की कार्रवाई की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्तों में मुकेश पुत्र रणवीर जाति राजपूत निवासी खरक कला जिला भिवानी हरियाणा , दीपक पुत्र नरेंद्र सिंह जाति राजपूत निवासी खरक कलां जिला भिवानी हरियाणा, नकुल पुत्र अजीत सिंह जाति जाट निवासी गरनावठी थाना कलानौर जिला रोहतक शामिल है ।

Related Articles

Back to top button