ताजा खबरधर्म कर्मसीकर

बाबा श्याम के दरबार में पहुंचे लाखों श्रद्धालु

3 मार्च को होगी बाबा श्याम की एकादशी

खाटूश्यामजी, [प्रदीप सैनी ] खाटूश्याम बाबा का भव्य लक्खी मेला 7वें दिन परवान पर हैं। इस मेले का हिस्सा बनने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां आते है और श्याम बाबा के दर्शन करते हैं। इस बार मेले में पिछली बार के मुकाबले बड़ी तादाद में भक्त ज्यादा आने वाले हैं। इसके चलते लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस साल 22 फरवरी से इस विशाल मेले की शुरुआत हो गई हैं। इस शानदार मेले में हर तरह की व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई गई हैं। हालांकि खाटूश्यामजी कस्बे में हुए बदलावों के बाद इस बार दर्शनों में अब तक 1 घंटे से भी कम समय लग रहा है। वहीं बाबा खाटूश्याम के मंदिर में इस बार एकादशी 3 मार्च को मनाई जाएगी। सबसे ज्यादा श्रद्धालु इसी दिन मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।

पदयात्रियों की अनूठी सेवा, हाइटेक तरीके से थकान पलभर में दूर

इधर रींगस रोड़ पर इन पदयात्रियों की सेवा भी जमाने के बदलाव के साथ हाइटेक तरीके से की जा रही हैं। इस सेवा में करोड़पति से लेकर मजदूर वर्ग तक सेवा चाकरी में लगा हुआ हैं। इनकी सेवा भी किसी भक्ति से कम नहीं आंकी जा रही है। रींगस रोड़ पर पग-पग पर लगे भण्डारों में खाने पीने से लेकर चिकित्सा, तेल मालिश एवं एक्युप्रेशर सहित अनेक मशीनों से पदयात्रियों की सेवा की जा रही है। भण्डारों में पदयात्रियों से हाथ जोडक़र जय श्री श्याम बोलते हुए ज्यूस, पानी, फल, टॉफी, तरबूज, बिस्किट, नमकीन, जलेबी समेत अनेक खाने की वस्तुऐं मनुहार कर खिला रहे है। मार्ग पर लुधियाना, सूरत, जयपुर, पंजाब, कोटपूतली समेत अनेक प्रांतो के दर्जनों भण्डारे व सेवा शिविर लगे हुए है। जिनमें फैक्ट्री का मालिक, गृहणी, डॉक्टर, विद्यार्थी, से लेकर हर वर्ग भक्तों की सेवा में दिनरात लगे हुए हैं। सभी की जुबान से बस यही बात निकल रही है कि भक्तों की सेवा में ही श्याम बाबा नजर आते हैं। इन भंडारों व मेडिकल केंप, एक्युप्रेशर, फूल ऑटोमेटिक बॉडी मसाज मशीन, वाइब्रेट मशीन सहित अनेक प्रकार की मशीनों द्वारा शरीर के सभी दर्द को पलभर में दूर कर रहें है।

खाटू मेले में स्काउट्स दे रहे हैं सेवाएं

प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मेले शुरुआत होने के साथ ही राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के तत्वावधान में दांतारामगढ़ के स्काउट रोवर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी खाटूश्यामजी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मेला मजिस्ट्रेट प्रतिभा वर्मा ने विधिवत मीटिंग का आयोजन कर मेले की सेवा, व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा स्काउट गाइड की गतिविधियों की सराहना की। स्काउट लीडर पी डी कुमावत ने बताया कि स्काउट्स रात दिन मेले में तन मन से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं जो समापन तक रहेगी। इस मौके पर जिले भर के स्काउट लीडर स्काउट उपस्थित रहे।

अब तक जिगजैग शुरू नहीं

भले ही इस बार खाटूश्याम मेले में रविवार को सबसे ज्यादा 4 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हों लेकिन अब तक चारणखेत और लखदातार ग्राउंड के जिगजैग को शुरू नहीं किया गया है क्योंकि प्रशासन और मंदिर कमेटी भी यही चाहती है कि श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए लंबी दूरी तय न करनी पड़े। अब 1 से 4 मार्च तक खाटू दरबार में सबसे ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करेंगे।

Related Articles

Back to top button