झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजस्थान पब्लिक स्कूल में लाम्बा की ज्योति ने किया स्कूल टॉप

उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग परीक्षा परिणाम में

झुन्झुनूं , अणगासर रोड़ पर गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 में होनहार एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में ज्योति रेबारी पुत्री विजेन्द्र सिंह (94.40 प्रतिशत), आफताब पुत्र फारुक अली (93.00 प्रतिशत), चैतन्या पारिक पुत्री मोहन लाल (91.00 प्रतिशत), निकिता पुत्री राकेश कुमार गर्वा (91.00 प्रतिशत), दीपांशु पुत्र सत्यवीर सिंह (90.20 प्रतिशत), श्यामेन्द्र पुत्र राममूर्ति (90.20 प्रतिशत), अनुराग पुत्र नरेश कुमार (90.00 प्रतिशत), करिना पुत्री रोहिताश कुमार (90.00 प्रतिशत), ईश्वर जांगिड़ पुत्र अनिल कुमार (90.00 प्रतिशत) एवं प्रिया यादव पुत्री सुरेन्द्र कुमार (90.00 प्रतिशत) अंक प्राप्त किये व वाणिज्य वर्ग परीक्षा परिणाम में पुष्पेन्द्र सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ठ परिणाम देकर अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाऐं दी। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा एवं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया व सहायक अभियंता ज्योति ढूकिया ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्य शुभकरण खीचड़, मुकेश कुमार, रोहिताश कुमार, नजमा बानो, रोशनी देवी, नेमीचन्द रेबारी, सन्तोष रेबारी, अभय रेबारी, प्रियंका रेबारी, राकेश गर्वा, अनिल कुमार, बरखा, नगेन्द्र सिंह शेखावत, अनिता देवी, राकेश, रितिश, राकेश झाझडिया, महावीर प्रसाद शर्मा, सुशील सैनी, प्रहलाद सिंह कुलहरी, राम प्रताप महला, मनिष सैनी, अमर चन्द कुमावत एवं दिलीप सैनी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button