5 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी
चूरू, गोपालन विभाग के वेब पोर्टल पर गौशालाओं की भूमि सम्बन्धी सूचना का अपडेशन किया जा रहा है। गौशालाओं के भूमि संबंधी दस्तावेज अब 10 फरवरी तक पेन ड्राइव में जमा कराए जा सकेंगे। पशुपालन विभाग के गौशाला कार्य प्रभारी डॉ. निरंजन लाल चिरानिया ने बताया कि पूर्व में इसके लिए 5 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन सभी गौशालाओं द्वारा दस्तावेज पेन ड्राइव में जमा नहीं करवाये गये हैं। अतः गौशालाओं की सुविधा को देखते हुए इसकी अवधि 10 फरवरी 2022 तक बढाई गई है ताकि आगामी माह जनवरी, फरवरी 2022 की सहायता राशि में आसानी हो। गौशाला के स्वामित्व की समस्त भूमि की जमाबन्दी/खातेदारी सहित भूमि का विवरण हैक्टेयर में, गौशाला निर्धारित भूमि पर संचालन का प्रमाण पत्र, सिंचित व असिंचित भूमि हैक्टेयर में एवं निर्माण कार्य (वर्गफीट में) का विवरण एवं गौशाला का नजरी नक्शा (खसरा नम्बर व नाम सहित) गौशाला के छायाचित्र जिसमें गौशाला का मुख्य द्वार एवं गौशाला परिसर में गौवंश व आधारभूत सरंचना हो, भिजवाए जाने के लिए कहा गया है।