चूरू, जिला मुख्यालय स्थित राजकीय आईटीआई में प्रवेश सत्र 2021-22 हेतु विद्युतकार एससीवीटीए इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, वायरमैन, प्लम्बर व्यवसाय में राजस्थान सरकार के एकीकृत पोर्टल (एसएसओ)के माध्यम से 13 जनवरी 2022 तक प्रवेश आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
आईटीआई अधीक्षक नीतू ने बताया कि संस्थान में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं एवं 10वीं है। छात्र/छात्राओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रशिक्षण समाप्ति पर कक्षा 8 एवं 10 को क्रमशः 10वीं व 12वीं कक्षा के समकक्ष मान्य होगा। संस्थान में ऑनलाईन आवेदन संबंधी किसी प्रकार की सहायता हेतु हेल्प डेस्क नम्बर 01562-253280 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना आवेदन संस्थान में उपस्थित होकर हार्ड कॉपी आवश्यक रूप से जमा कराएं। प्रवेश हेतु दिनांक 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे संस्थान में अभ्यर्थी स्वयं को दस्तावेज एवं प्रवेश फीस सहित उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेना होगा। छात्रों का प्रतिवर्ष प्रशिक्षण शुल्क 2410 रुपये होगा एवं छात्राआें का प्रशिक्षण निःशुल्क होगा।