चुरूताजा खबर

राज्य निर्यात पुरस्कार योजना 2019 में आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 जुलाई

उत्कृृष्ट निर्यातकों को उनकी एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित करने एवं पुरस्कृृत करने के उद्देेश्य से

चूरू, राज्य सरकार द्वारा राज्य के उत्कृृष्ट निर्यातकों को उनकी एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस के आधार पर चयनित करने एवं पुरस्कृृत करने के उद्देेश्य से संचालित ‘‘राज्य निर्यात पुरस्कार योजना 2019’’ में आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है। उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने बताया कि योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए चयन करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 23 अप्रैल निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जुलाई 2022 कर दिया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप एवं योजना की प्रति विभागीय वेबसाईट http://industries.rajasthan.gov.in/content/industries/doi/.html# पर उपलब्ध है। जिले के इच्छुक निर्यातक आवेदनकर्ता विभागीय वेबसाईट http://industries.rajasthan.gov.in/content/ industries/doi.html# से आवेदन पत्र का प्रिन्ट लेकर पूरी तरह भरे गए आवेदन पत्र को मय संलग्नक जिला उद्योग कार्यालय को 11 जुलाई तक अथवा संयुक्त निदेशक, उद्योग एवं वाणिज्य (निर्यात) की ई-मेल आईडी indrajfo16@rajasthan.gov.in पर अथवा डाक द्वारा कार्यालय आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य, राजस्थान, जयपुर को 15 जुलाई तक प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन अमान्य होंगे।

Related Articles

Back to top button