वर्ष 2021-22 के लिए पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस
झुंझुनूं, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक अमर सिंह पचार ने बताया कि वर्ष 2021-22 के लिए पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजना के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2021 निर्धारित की गई है। लेकिन जिले में कई ऐसी शिक्षण संस्थाएं हैं, जिनमें पढ़ने वाले छात्रों के छात्रवृत्ति के आवेदन तो प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन संस्थाओं का केवाईसी अपडेशन या आधार प्रमाणित प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। जिसके अभाव में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का सत्यापन नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाएगा। अमर सिंह पचार ने ऐसी सभी शैक्षिक संस्थाएं जिनका केवाईसी अपडेशन या आधार आधारित प्रमाणीकरण नहीं हुआ है, उन से अपील की है कि वे अपना केवाईसी अपडेशन या आधार आधारित प्रमाणीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि अल्पसंख्यक पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु एनएसपी पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर एवं नवीनीकरण आवेदनों को प्रथम लेवल यानी कि संस्था के सत्यापन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। पचार ने बताया कि यदि इन संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहते हैं, तो इसकी समस्त जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रधान की होगी।