चुरूताजा खबर

आक्षेप पूर्ति की अंतिम तिथि 7 नवंबर

मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 में लिए

चूरू, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 में लिए गए आवेदनों की आक्षेप पूर्ति के लिए अंतिम तिथि 7 नवंबर निर्धारित की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट वर्ष 2022-23 में बजट घोषणा 57 के अन्तर्गत चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांगजनों के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2022 की घोषणा की गई है। घोषणा अन्तर्गत कॉलेज जाने वाले चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग छात्र-छात्राओं तथा रोजगार हेतु अपने कार्यस्थल पर जाने वाले दिव्यांगजनों को प्रदेश में 5000 स्कूटी वितरण की जाएगी। योजना में ऑनलाईन आवेदन 30 सितंबर तक लिए गए थे। इनमें बहुत अधिक संख्या में आवेदन आक्षेपित है। निदेशालय विशेष योग्यजन जयपुर द्वारा ऑनलाईन आवेदनों की आक्षेप पूर्ति हेतु 7 नवंबर 2022 अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। जिन दिव्यांगों के आवेदनों में आक्षेप हैं, उनसे कहा गया है कि आक्षेपों की पूर्ति कर आवेदन निर्धारित तिथि तक कार्यालय को भिजवाएं। निर्धारित दिनांक के बाद आक्षेप में लंबित आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। अतः सभी आवेदक जिनके फॉर्म आक्षेप के अभाव में लंबित हैं, अपनी स्वयं की एसएसओ आईडी या नजदीकी ई-मित्र से आक्षेप पूर्ति कर निर्धारित दिनांक तक आवेदन जिला कार्यालय को प्रेषित कर दें।

Related Articles

Back to top button