सीकर, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र सीकर ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन नई दिल्ली से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार नेहरू युवा केन्द्र सीकर में राष्ट्रीय युवा कोर योजनान्तर्गत स्वयंसेवकों के चयन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 24 मार्च 2023 निर्धारित की गई है । उल्लेखनीय है कि युवा कार्यक्रम एंव खेल मन्त्रालय, भारत सरकार को राष्ट्रीय युवा कोर योजनान्तर्गत ऐसे गैर छात्र ग्रामीण युवाओं की आवश्यकता है जो अपनी उर्जा एंव योग्यता द्वारा युवाओं को स्वंयसेवी समूह में संगठित कर उन्हें राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में जोड़ सके। इनके दायित्वों में स्वास्थय, साक्षरता, स्वच्छता, लिंगभेद संबंधी एंव अन्य समाजिक मुर्दों से संबंधित जागरूकता अभियानों का संचालन करना एवं आपातकाल अथवा विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान प्रशासन को सहयोग करना शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति से 2 स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है। चयनित स्वयंसेवक को 5 हजार रूपये मासिक मानदेय के रूप में प्रदान किये जायेंगे। आवेदक संबंधित पंचायत समिति का मूलनिवासी होना चाहिए तथा उसकी आयु 01 अप्रैल 2023 को 18 से 29 वर्ष के बीच होनी चाहिये तथा शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10 वीं पास होना आवश्यक है। पूर्व में चयनित एन वाई वी व नियमित छात्र आवेदन के लिये पात्रता नहीं रखते है।
उन्होंने बताया कि प्रार्थी विभागीय वेबसाईट nyks.nic.in पर जाकर नि:शुल्क ऑनलाईन आवेदन कर सकते है अथवा ऑफलाईन आवेदन पत्र के लिए कार्यालय जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र वार्ड नं 56 राजस्थान नर्सिंग कॉलेज के पास किसान कॉलोनी नवलगढ रोड सीकर में 24 मार्च 2023 तक सम्पर्क कर सकते है।