झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

जेजेटी में बी एन वाई एस कॉलेज का शुभारंभ किया

झुंझुनू, श्री जेजेटी यूनिवर्सिटी परिसर में बी एन वाई एस कॉलेज का उद्घाटन जेजेटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टीबड़े वाला एवं जेजेटी की डायरेक्टर उमा टीबड़ेवाला के कर कमलों द्वारा फीता खोलकर किया गया। इस अवसर पर प्रेसिडेंट बी के टीबड़ेवाला ने बताया कि,बैचलर ऑफ नेचरोपैथी एंड योगा साइंस (BNYS)में बच्चों को योग एवं प्राकृति चिकित्सा के बारे में पढ़ाया जाएगा। यह एक डॉक्टर डिग्री कोर्स है जिसमें आधुनिक विज्ञान और आयुर्वेद भी पढ़ाया जाएगा 5 साल का कोर्स रहेगा उसके योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी बनेगा।उसके बाद विद्यार्थी अपना स्वयं का चिकित्सालय एवं सरकार द्वारा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारियों के पद पर लग सकता है, बी एन वाई एस के निदेशक डॉ उज्जवल चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में, उमा टिबरेवाला, डॉ तनुश्री डॉ जया पटेल डॉ अमन गुप्ता पीआरओ रामनिवास सोनी सहित विश्वविद्यालय स्टाफ मौजूद था।

Related Articles

Back to top button