ताजा खबरसीकर

खंडेला में हुआ वकील आत्महत्या कांड धीरे-धीरे फैल रहा है पूरे प्रदेश में

खण्डेला,( आशीष टेलर ) खण्डेला में हुआ वकील हंसराज आत्मदाह काण्ड अब पूरे प्रदेश भर में आंदोलन के रूप में धीरे धीरे फ़ैल रहा है। मानवाधिकार आयोग के संज्ञान लेने के बाद अब बार कॉन्सिल ऑफ़ इंडिया के वकील भी मामले को लेकर एकजुट हो गए हैं। वहीं राजस्थान के वकीलों ने भी कई जगह कार्य ठप्प कर रखा है। 15 सदस्यों की संघर्ष समिति ने सरकार और प्रशासन को सोमवार तक का समय दिया है और स्पष्ट शब्दों में कहा है कि उसके बाद चक्का जाम किया जायेगा, साथ ही आंदोलन और भी उग्र किया जायेगा।

गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से वकील हंसराज का शव धरना स्थल पर रखा हुआ है, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही है। हालाँकि थानाधिकारी को लाइन हाजिर जरूर किया गया है। शनिवार को भी धरना लगातार जारी रहा, जिसमें सैकड़ों की संख्या में वकील, विद्यार्थी, किसान, और आम आदमी शामिल हुए। शनिवार को धरना स्थल पर सीकर सांसद सुमेधानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी, रालोपा विधायक नारायण बेनीवाल और पुखराज गर्ग भी पहुंचे और वकील के परिवार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर लड़ने का आश्वाशन दिया।

Related Articles

Back to top button