झुंझुनूताजा खबर

उपखंड मुख्यालय पर वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

उदयपुरवाटी बार संघ पदाधिकारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] कस्बे के जयपुर रोड़ पर स्थित उपखंड मुख्यालय पर बार संघ पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के वकीलों ने एक दिन का पेन डाउन कर अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है। बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट शीशपाल सैनी ने कहा कि हमारी दो मांगे प्रमुख हैं, उन पर जल्द से जल्द शासन व प्रशासन इन पर अमल करें। एडवोकेट जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी मुख्य दो मांगों के लिए पहले भी कई बार ज्ञापन के माध्यम से मंत्री गुढ़ा को भी अवगत करवाया गया था, तो उन्होंने जल्दी ही नए बजट में एडीजे कोर्ट खुलवाने का आश्वासन दिया था। एडवोकेट श्रवण कुमार ने कहा की हमारी दो प्रमुख मांगे हैं एडीजे कोर्ट तथा नवलगढ़ अभिभाषक संघ के समर्थन में क्योंकि वहां के अधिकारियों की कार्यशैली अभिभाषक संघ के प्रति सही नहीं है समय रहते इन पर विचार किया जाए अन्यथा बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पार्षद एडवोकेट अजय तसीड़ ने कहा कि पूर्व में दिए गए ज्ञापन के दौरान एक महीने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन वह समय निकल चुका है तो आज अभिभाषक संघ ने फिर 1 दिन का पेन डाउन अर्थात कार्य बहिष्कार कर सरकार व प्रशासन को अवगत करवाने के लिए सभी अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने हमारी दो मुख्य मांगो के लिए विरोध प्रदर्शन किया है। जिस पर जल्द कार्रवाई हो अन्यथा राजस्थान भर के अभिभाषक संघ बड़ा आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान सचिव महेश चौधरी, बाघोली सरपंच जतन किशोर सैनी, पार्षद अजय तसीड़, विद्याधर गिल, हंस कुमार शर्मा, सुरेंद्र चौधरी, ब्रज मोहन सैनी, बनवारीलाल सैनी, मेघराज सैनी, योगेंद्र शर्मा, मुनेश सैनी, विकास भाकर, अशोक स्वामी, बनवारी लाल, जुगल किशोर सैनी, ममता चौधरी, मधु कुमारी, श्रवण कुमार सैनी, रामनिवास सैनी द्वितीय, विनोद सैनी, प्रवीण सैनी सहित सैकड़ों अभिभाषक संघ के पदाधिकारी एवं वकील मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button