सूरजगढ़ के वरिष्ठ राजनेता महावीर सैनी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने वकीलों को दिया समर्थन
सूरजगढ़, सिविल एवं न्यायिक कोर्ट खुलवाने के लिए उपखंड कार्यालय सूरजगढ़ में अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के नेतृत्व में काफी समय से धरना चल रहा है। वकीलों को विभिन्न सामाजिक संगठनों और क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मान ने कहा- जब तक सूरजगढ़ में मुंसिफ कोर्ट नहीं खुल जाता है, तब तक हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। यहां न्यायालय नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। सभी लोग समर्थन देकर न्यायालय खुलवाने की मांग कर रहे हैं। वकीलों के समर्थन में धरने पर बैठे आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि आज ग्राम सेवा सहकारी समिति सूरजगढ़ के अध्यक्ष महावीर सैनी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों ने अभिभाषक संघ सूरजगढ़ को समर्थन देते हुए न्यायालय के लिए वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा, पार्षद योगेश सोनी, मनोनीत पार्षद रामसिंह चेतीवाल, सांवरमल सैनी, रामजी लाल सैनी, राजपूत सभा के रामराज जादू, खटीकान सेवा संगठन के सुरेश कुमार बड़गुर्जर आदि अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। पिलोद सरपंच प्रतिनिधि विक्रम मेघवाल ने भी धरने पर पहुंचकर समर्थन दिया। एडवोकेट हवासिंह चौहान ने बताया कि सूरजगढ़ में सिविल एवं न्यायिक कोर्ट खुलवाने संबंधित मापदंड की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं। राजस्थान हाईकोर्ट ने भी स्वीकृति जारी कर दी है। अब सिर्फ राज्य सरकार द्वारा वित्तीय स्वीकृति जारी करना शेष है। मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को अभिभाषक संघ सूरजगढ़ द्वारा बार-बार वित्तीय स्वीकृति जारी करने के संबंध में पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक राज्य सरकार द्वारा कोई सुनवाई नहीं हुई है, जिसकी वजह से वकीलों को न्यायालय खुलवाने के लिए पेन डाउन हड़ताल और धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। वकीलों को क्षेत्र के लोगों का जन समर्थन मिल रहा है। आज धरने पर अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट अशोक शर्मा, एडवोकेट रामेश्वरदयाल, आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, अभिभाषक संघ के सचिव एडवोकेट सुरेश कुमार दानोदिया, एडवोकेट दीपक कुमार सैनी, एडवोकेट कृष्णपाल सिंह, एडवोकेट अजय कुमार जडेजा, अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष मनोज डिग्रवाल, संजू तंवर, रघुनाथ चेजारा, एडवोकेट सुरेंद्र सिंह तंवर, एडवोकेट सोमवीर खिंचड़, मुकेश चंदेलिया, मुकेश लुगरिया आदि अन्य लोग मौजूद रहे।