झुंझुनूताजा खबर

जानलेवा कड़ाके की ठंड में न्यायालय खुलवाने के लिए वकीलों का धरना जारी

ब्राह्मण सभा और किसान सभा ने दिया वकीलों को समर्थन

सूरजगढ़, मुंसिफ कोर्ट खुलवाने के लिए उपखंड कार्यालय सूरजगढ़ में लगभग 15 दिन से वकीलों का धरना चल रहा है। आज जानलेवा कड़ाके की ठंड में भी अधिवक्ता धरने पर बैठे रहे। न्यायालय खुलवाने के लिए अभिभाषक संघ सूरजगढ़ के नेतृत्व में चल रहे आंदोलन में क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। वकीलों को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिल रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप मान ने कहा- राज्य सरकार से वित्तीय स्वीकृति के अभाव में कोर्ट का काम रुका हुआ है। राज्य सरकार द्वारा इस बजट में अगर वित्तीय स्वीकृति नहीं दी जाती है तो आंदोलन की गति को तेज किया जायेगा। जब तक न्यायालय नहीं खुल जाता है, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि आज मंगलवार को ब्राह्मण सभा सूरजगढ़ और भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर पहुंचकर न्यायालय खुलवाने के लिए वकीलों को समर्थन देते हुए वित्तीय स्वीकृति जारी करने के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में ब्राह्मण सभा संस्था के अध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव राजेंद्र शर्मा, किसान सभा के सूबेदार गुगनराम, रामोतार, जयसिंह, गजानंद, बिरजूसिंह, श्रीपाल आदि अन्य लोग शामिल रहे। न्यायालय खुलवाने के लिए वकीलों को सामाजिक संगठनों का समर्थन निरंतर जारी है। आज धरने पर एडवोकेट मदन सिंह राठौड़, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव सुरेश कुमार दानोदिया, एडवोकेट रामेश्वरदयाल, संदीप मान, दीपक कुमार सैनी, एडवोकेट भारत भूषण शर्मा, पंकज खिचड़, अजय जडेजा, कृष्णपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह तंवर, राकेश वर्मा, मनोज डिग्रवाल, एडवोकेट सुनील कुमार शर्मा आदि अन्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button