एमबीबीएस में हुआ
पचेरी(सुरेंद्र डैला) , एलबीएस इंटरनेशनल स्कूल पचेरी बड़ी की पूर्व छात्रा रेनू पुत्री जलेसिंह निवासी रसूलपुर अहिरान का हाल ही में एमबीबीएस में सलेक्शन हुआ है। स्कूल के निदेशक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा के प्रति अनेकों भ्रांतियों को दूर करें चिकित्सा के क्षेत्र में छात्रा ने उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि छात्रा रेणु का मेडिकल कॉलेज बीकानेर में काउंसलिंग के जरिए दाखिला मिला है। पारिवारिक विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी छात्रा ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए अपनी सफलता का लोहा मनवाया है। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल के शिक्षकों ने एक दूजे का मुंह मीठा करके बधाई देकर अपने परिश्रम का श्रेय मानकय प्रतिभावान छात्रा रेणु पर गर्व किया। स्कूल की प्रतिभावान छात्रा प्राथमिक कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक एलबीएस स्कूल की छात्रा रही है। अन्य विद्यार्थियों में चिकित्सा के क्षेत्र में कैरियर डिसाइड करने के लिए छात्रा को स्कूल में बुलाकर उनका भव्य अभिनंदन किया और साथ ही उनकी उपलब्धियों और कैरियर डिसाइड की विभिन्न जानकारियों को अन्य विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया ताकि अन्य विद्यार्थियों को मोटिवेशन मिल सके। स्कूल के निदेशक सुरेश जांगिड़ ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से प्रतिभावान छात्राओं को मानसिक खुराक मिलती है साथ ही अन्य छात्रों को प्रोत्साहन भी मिलता है ताकि वे भी ग्रामीण आंचल से निकलकर प्रोफेशनल कोर्स की ओर लक्ष्य निर्धारित कर सके। इस अवसर पर स्कूल की सचिव अनुराधा जांगिड़ ने छात्रा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।