दांता में अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद
लोगों की जान जोखिम में डालकर किया जा रहा अतिक्रमण
दांतारामगढ़, ( प्रदीप सैनी ) दांता कस्बे में अतिक्रमण करने वालों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। कस्बे में कई जगह अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। ताजा ही मामला दांता के ग्राम पंचायत भवन के नजदीक चल रहे दुकानों के निर्माण कार्य में देखने को मिला जहां पर हरिशंकर शर्मा (हरि महाराज) ने अवैध अतिक्रमण करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां पर जगह पर तो अतिक्रमण हुआ ही इसके साथ ही सड़क किनारे लगे विद्युत पोल जिस पर विद्युत लाइन लगी हुई है उसे भी दुकान में सम्मिलित कर छज्जे में चिनवा दिया। अतिक्रमणकारी ने कई लोगों की जान जोखिम में डालकर विद्युत पोल को मकान में चिनवा दिया लेकिन वहां काम कर रहे मजदूरों की जान की परवाह भी नहीं की।
बुधवार सुबह जब इस अवैध अतिक्रमण की सूचना विद्युत विभाग के एईएन प्रदीप कुमार को मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे तो अधिकारी भी देख कर चौक पड़े और अतिक्रमण करने वाले हरिशंकर शर्मा को फटकार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एईएन प्रदीप कुमार ने बताया कि हरिशंकर शर्मा अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कार्य कर रहा है और उसने विद्युत पोल को भी अवैध रूप से अपने निर्माण में कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि विद्युत पोल पर थ्री फेस की विद्युत लाइन जा रही है और यहां पर बड़ा हादसा हो सकता था। कई मजदूरों की जान जोखिम में डालकर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है। एईएन ने कहा कि अगर शीघ्र ही यह विद्युत पोल को शिफ्ट कराने की प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं तो उक्त अतिक्रमण कार्य के खिलाफ विभाग द्वारा एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इनका यह कहना
अवैध रूप से अतिक्रमण कर विद्युत पोल को छज्जे में चुनाव आने की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर तुरंत मौके पर पहुंच कर अतिक्रमण करने वाले हरिशंकर शर्मा को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है अगर विद्युत पोल को शिफ्ट कराने की प्रक्रिया नहीं की गई तो उक्त व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्रदीप कुमार : एईएन विद्युत विभाग दांतारामगढ़