राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुंनू, संसद से 146 सांसदों के निलंबन के विरोध में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी व भाकपा माले के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक से जिला कलेक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया । प्रदर्शन में ” लोकतंत्र पर हमले बंद करो” “मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी” निलंबित सांसदों का निलंबन रद्द करो” के नारे लगा रहे थे । प्रदर्शन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी-लेनिनवादी ) के केंद्रीय कमेटी सदस्य कामरेड फूलचंद ढेवा,जिला सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी ) के राज्य सचिवालय के सदस्य कॉमरेड फुलचंद बर्वर,जिला सचिव कामरेड सुमेर सिंह बुडानिया,कामरेड विजेंद्र सिंह कुलहरि, अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव कामरेड मदन सिंह यादव, डी वाई एफ आई के जिलाध्यक्ष कामरेड राजेश बिजारणिया,महामंत्री कामरेड बिलाल कुरैशी,एस एफ आई के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड पंकज गुर्जर, जिलाध्यक्ष कामरेड अनिश धायल,महामंत्री कामरेड आशिष पचार, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, कामरेड रोतास काजला,कामरेड अमर सिंह चाहर, कामरेड रामनारायण ढेवा,कामरेड सहीराम मांझू,कामरेड रसीद अहमद, कामरेड ओंकार सिंह, सचिन चौपङा,महीपाल पूनियां,डी वाई एफ आई जिला उपाध्यक्ष कामरेड अरविंद गढवाल, कपिल चौपङा,साहिल कुरैशी,पुजा बजाङ,सीता खत्री, काजल,लक्की,चंचल,प्रियांशु,पीन्टू सैनी,देवकीनंदन बसेरा,योगेश कटारिया,सोयब,भूपेंद्र, राहुल सिंघानिया,मदन सिंह, रोहित गुर्जर, कृष्ण,विजेंद्र, नितिन, कान्हा,अभिषेक, मनिष बराला,राहुल दङिया, लक्ष्मीकांत व नितेश सहित सैंकङों लोगों ने भाग लिया ।