विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
चूरू, राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) बलजीत सिंह के निर्देशानुसार सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रमोद बंसल ने जिला कारागृह का निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।सचिव बंसल ने बंदियों को उनके प्रकरणों में नियुक्त अधिवक्तागण के संबंध में जानकारी लेते हुये उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया। बंदियों को दिये जाने वाले भोजन, चिकित्सा, पीने के पानी, लाईब्रेरी इत्यादि की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश प्रदान किये गये।
सचिव बंसल ने बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण जरिये राजीनामा करवाया जाता है। प्राधिकरण द्वारा संचालित अन्य गतिविधियों मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता, नालसा/रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की गई।