ताजा खबरनीमकाथाना

पौंख पालिका में हुआ विमुक्त घुमंतू अर्द्धघुमंतू शिविर

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र के पौंख नगरपालिका कार्यालय में मंगलवार को विमुक्त घुमंतू व अर्द्धघुमंतू शिविर लगाया गया। शिविर में चैयरमेन कोमल शेरावत, ईओ हेमेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता रतनलाल गुर्जर ने विमुक्त घुमंतू अर्द्धघुमंतू जाति के लोगों को शिविर से होने वाले लाभ व प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी। डीयूआईटी प्रोग्रामर पुष्पा सैनी ने बताया कि 3 जनों का नया आधार कार्ड बनाया, 13 जनों के आधार कार्ड में अपडेट किया वही 2 जनों के जन आधार कार्ड अपडेट किये, मूलनिवास प्रमाण पत्र के 12 आवेदन आए, जाति प्रमाण पत्र के 8 आवेदन, राशन कार्ड का 1, पालनहार का 1 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के गुगनराम कांटीवाल, समाजसेवी राजेन्द्र शेरावत, किसान नेता धन्नाराम सैनी, कार्यवाहक सफाई निरीक्षक रामावतार मीणा, सुभाष जांगिड़, कुलदीप खन्ना, राजेन्द्र सैनी सहित मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button