नए खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनाने के लिए
सीकर, खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील शर्मा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर डॉ अजय चौधरी के निर्देशानुसार दिनांक 20 जुलाई 2022 को मेघोटिया धर्मशाला टैक्सी स्टैंड नीमकाथाना शहर में नए खाद्य लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन बनाने के लिए व्यापार संघ के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जाएगा। नीमकाथाना उपखंड के सभी शहरी व ग्रामीण खाद्य कारोबारियों से निवेदन है कि कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर नए खाद्य लाइसेंस बनवाएं तथा रजिस्ट्रेशन करवाएं। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मदन बाजिया व रतन गोदारा की टीम के द्वारा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लाइसेंस बनाने व रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जाएगा। शिविर में हाथों-हाथ तुरंत ही अप्लाई करने के बाद लाइसेंस रजिस्ट्रेशन जारी कर मौके पर ही प्रदान किए जाएंगे।