अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने
सीकर , अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि लाईट्स वेबसाईट पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों में अपीलान्ट, रेस्पॉन्डेन्ट, राजकीय अधिवक्ता एवं प्रभारी अधिकारी का नाम तथा आगामी तारीख पेशी अंकन करें तथा राज्य सरकार के विरूद्ध निर्णीत प्रकरणों की पालना से शेष प्रकरण, लाईट्स सॉफ्टवेयर में जवाबदावा पेश करने से शेष न्यायिक प्रकरण, लाईट्स सॉफ्टवेयर में न्यायिक प्रकरणों के दस्तावेज अपलोड करना, लाईट्स वेबसाईट में मासिक प्रगति रिपोर्ट समस्त कार्यालयों द्वारा आवश्यक रूप से प्रतिमाह 5 तारीख तक इन्द्राज करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि समीक्षा करने से यह दृष्टिगोचर होता है कि कार्यालयों,प्रभारी अधिकारियों द्वारा लाईट्स वेबसाईट पर दर्ज न्यायिक प्रकरणों में अपीलान्ट, रेस्पॉन्डेन्ट, नवीनतम राजकीय अधिवक्ता एवं प्रभारी अधिकारी का नाम तथा आगामी तारीख पेशी का अंकन, न्यायिक प्रकरणों के दस्तावेज यथा सम्मन, जवाबदावा, याचिका की प्रति, प्रभारी अधिकारी, राजकीय अधिवक्ता आदेश, निर्णय की प्रति इत्यादि अपलोड नहीं किये जा रहे है। साथ ही लाईट्स वेबसईट में मासिक प्रगति रिपोर्ट का समस्त कार्यालयों द्वारा प्रतिमाह 5 तारीख तक इन्द्राज नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में पूर्व में भी निर्देशित किया है, परन्तु कार्य में आशानुरूप प्रगति नहीं हुई है। उन्होंने निर्देशित किया है कि सभी बिन्दुओं में रही कमीयों की पूर्ति कर पालना रिपोर्ट 17 जुलाई 2020 तक आवश्यक रूप से भिजवायें।