झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

एलकेजी से 12वीं तक ऑनलाइन क्लासेज जारी

ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ में

झुंझुनू, जिले के बगड़ में ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 15 अप्रैल से एलकेजी कक्षा से लेकर बारहवीं तक की विद्यार्थियों के लिए स्कूल टाइम टेबल के अनुसार सभी विषयों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी है। स्कूल के प्रबंधक चिरंजीलाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि घर पर रहकर विद्यालय के विषय अध्यापक ही विद्यार्थियों को वीडियो लेक्चर में ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। वे विद्यार्थियों का होमवर्क भी चेक कर रहे हैं 15 दिनों की पढ़ाई में सभी क्लासेज के सभी विषयों के 2 में से 3 पाठ पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 4 मई से 6 मई तक सभी कक्षाओं के ऑनलाइन टेस्ट करवाकर उनकी कॉपियां जांची जाएंगी। हमारे विद्यालय के द्वारा करवाई जा रही ऑनलाइन स्टडी में 932 विद्यार्थियों में से सिर्फ 13 विद्यार्थी ही इस व्यवस्था से वंचित हैं एवं 42 नए विद्यार्थियों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा गया है। यदि कोई विद्यालय ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था सीधा नहीं दे पा रहा है तो उन विद्यार्थियों को भी हमारा विद्यालय स्कूल खुलने तक इस व्यवस्था के द्वारा निशुल्क ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा देने के लिए कृत संकल्पित है ताकि संकट की घड़ी में कोई भी विद्यार्थी स्कूल खुलने तक अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए देश के भविष्य के विद्यार्थी हैं ऐसे में इनकी पढ़ाई बाधित ना हो इसी सोच के साथ इन्हें भी विद्यालय की मुख्य विषयों के साथ ऑनलाइन क्लासेज प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। जो विद्यार्थी सुविधा से जुड़ना चाहते हैं अपना नाम कक्षा व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 94145 85956 नंबर पर भेज दें। गौरतलब है कि विद्यालय ने कोरोनावायरस के संक्रमण काल में लोगों के सहायतार्थ ₹11000 ग्राम पंचायत माखर को. इक्कीस सौ रुपए स्काउट गाइड रसोई को व 101 खाद्य सामग्री के किट नगर पालिका बगड़ को मदद स्वरूप भेंट किए हैं। विद्यालय के पास के क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों को भी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है तथा अन्य सामाजिक संगठनों को भी सहायता राशि दी गई है।

Related Articles

Back to top button