ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत
झुंझुनूं, वर्तमान में राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान नरेगा में निजी लाभ के स्वीकृत कार्यों पर श्रमिकों को रोजगार दिया जायेगा। 1 अप्रैल से राज्य में महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों की दैनिक मजदूरी 199 से बढ़कर 220 रुपये कर दी गई है। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के तहत लॉक डाउन के दौरान एक साथ एक ही स्थान पर 4 से ज्यादा मजदूरों को नही लगाया जाकर प्रत्येक मजदूर को अलग अलग स्थान पर काम दिया जायेगा। लॉक डाउन के दौरान जिले मे गत पखवाड़े में प्रतिदिन श्रमिकों की उपस्थिति 20 हजार से घटकर 700 पर आ गई थी। ऐसी स्थिति में जिला परिषद के सीईओ रामनिवास जाट द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि जरूरतमंद परिवारों को रोजगार देने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालयों में आवेदन प्राप्त किये जाकर लोगों को उनके घर के नजदीक रोजगार दिया जावे। कार्य के दौरान संक्रमण के खतरों की जानकारी दी जाकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश भी जारी किये गए हैं।