झुंझुनूताजा खबर

लॉक डाउन के दूसरे चरण में भी जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे भोजन और राशन – जिला कलक्टर

जिले में पुनः सर्वे करने के दिए आदेश

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने कहा है कि कोविड 19 की रोकथाम के लिए जिले में जो लॉक डाउन प्रभावी है उसके कारण बहुत से जरूरतमंद लोगों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के प्रथम चरण में लोग अपनी यथा संभव तरीकों से अपने परिवार का पालन कर रहे थे मगर अब उनके आगे भी संकट खडा हो गया है। उन्होंने कहा कि ऎसे लोगों तक राशन या भोजन सामग्री भिजवाना हम सबकी जिम्मेदारी है। खान ने कहा कि जिस तरह से लॉक डाउन के पहले चरण में भामाशाह, दानदाता, स्वयंसेवी संस्थान, ट्रस्ट अपने -अपने तरीको और संसाधनों तथा धन राशि से लगातार सहयोग कर रहे थे। उसी तरह लॉक डाउन के दूसरे चरण में भी अब उस कार्य में और सुधार और बढोतरी करने की आवश्यकता है। वे रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में भामाशाह एवं स्वयंसेवी संस्थान के प्रदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
फिर से हो सर्वे का कार्य – जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में कच्ची बस्ती या अन्य बाहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग ही सहायता के लिए पात्र नहीं है इनके साथ- साथ वे लोग भी पात्र है जो पक्के मकानों में रहते है और मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन करते है। जिला कलक्टर ने आदेश दिए हैं कि जिले में पुनः सर्वे करें और जो लोग पात्र व्यक्ति की सूची से वंचित रह गए है उनको जोड कर लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि जिले का एक भी जरूरतमंद व्यक्ति तथा पशु-पक्षी इस संकट की घडी में भूखा नहीं रहना चाहिए, इसके लिए हम सबको समन्वित प्रयास करने होंगे।
गर्मी के मौसम का रखें विशेष ध्यान – जिला कलक्टर ने भामाशाहो से कहा कि अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। इसलिए वे ऎसे पुण्य कार्य करते समय अपना भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने बताया कि जो भोजन सामग्री बनाकर वितरित की जा रही है, उसमें सुखी सब्जी का ज्यादा इस्तेमाल करें और भोजन तैयार होने के तुरंत बाद उसे वितरण करवाने की व्यवस्था करें, ताकि गर्मी के कारण भोजन खराब नहीं हो जाए। राशन सामग्री वितरण करने वाले व्यक्ति भी 7 दिवस बाद पुन उस परिवार तक राशन सामग्री पहुंचाए, ताकि परिवार के लोग भूखे नहीं रहे।
वार्डवार हो व्यवस्था -जिला कलक्टर ने बताया कि शहर में जरूरतमंदों को वितरण होने वाली राशन सामग्री एवं भोजन सामग्री के लिए वार्डवार व्यवस्था की गई है। खान ने बताया कि इन वार्डो को भामाशाहों द्वारा अलग-अलग गोद लिया गया है, ताकि प्रत्येक वार्ड के प्रत्येक व्यक्ति की पूरी मॉनिटरिंग रखी जा सकें और जरूरतमंद की सहायता उस वार्ड का संबंधित भामाशाह कर सके, इस कार्य के लिए नगर परिषद आयुक्त का सुपरविजन रहेगा। जहां पर भामाशाहों द्वारा व्यवस्था नहीं हो पाएगी वहां की जिम्मेदारी नगर परिषद की रहेगी। खान ने बताया कि प्रधानमंत्री अन्त्रोदय योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 5 किलो अतिरिक्त गेहू का आंवटन किया जा रहा है।
इन वार्डो को लिया गोद – नगर परिषद आयुक्त रोहित मील ने बताया कि झुंझुनू नगर परिषद के वार्ड 39.47.54 को कमलकांत शर्मा ने, शहर के 15 वार्ड (कोई भी) एम.डी.चोपदार ने, वार्ड 51.52.53 को मुरारी सैनी ने, वार्ड 29 .49 को प्रमोद खण्डेलिया ने, वार्ड 17 को उमर कुरेशी ने, वार्ड 55 को नेमीचंद अग्रवाल ने गोद लिया है। आयुक्त ने बताया कि इन वार्डो के अलावा अन्य वार्डो के लिए भी भामाशाहों से संवाद स्थापित कर शेष वार्डो को गोद दिलवाने तथा जरूरतमदो को सहायता प्रदान करने हेतु प्रेरित किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि राशन सामग्री या भोजन सामग्री वितरित करते समय वितरण करने वाले लोग पूरी सावधानी बरते और मास्क तथा गल्बस सहित आवश्यक चीजों का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि वार्ड वाईज जिम्मेदारी बाटने से कार्य में एकरूपता आएगी और कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा भी नहीं रह सकेगा। इस अवसर पर एसडीएम सुरेन्द्र यादव, नगर परिषद आयुक्त रोहित मील, श्रवण केजड़ीवाल, प्रमोद खंडेलिया, हरीश तुलस्यान, एम.डी. चोपदार, मुरारी सैनी, रजत टिबड़ा, रजनीश जैन, नवीन जैन, देवेन्द्र खत्री, विपुल छक्कड़, संदीप मांजू, नेमी अग्रवाल, कमल कांत शर्मा, उमर कुरेशी, राजेश अग्रवाल, पवन पुजारी, उमाशंकर मंहमिया, कैलाश सिंधानिया, डॉ. डी.एन. तुलस्यान, परमेश्वर हलवाई, अंकुर मोदी, नागेश स्वामी, अंजनी जालान, बाबू भाई पार्षद, कपिल बावलिया, राकेश बावलिया एवं मौहम्मद इब्राहिम खान सहित सहित शहर के गणमान्य लोग
उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button